छत्तीसगढ़
आईपीएस अफसर विकास कुमार को राज्य शासन ने किया बहाल, नहीं पाई गयी लापरवाही एवं अनियमिता।

आईपीएस विकास कुमार को राज्य शासन ने बहाल कर दिया है और उनके तनाती पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प किया गया है।
उनके विरुद्ध लोहारडीह में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया था जांच ऊपर से उनके विरुद्ध किसी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं पाया गया है। 




