
- बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम चुनाव के नजदीक आते ही वार्डों मे प्रचार प्रसार मे तेजी आगयी है प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी पूरा दम ख़म दिखाते नज़र आये।वार्ड नम्बर 06 यदुनन्दन नगर से निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी शिव यादव ने प्रचार प्रसार के दौरान जनता के दिलो मे अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है जिससे वार्ड की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है
प्रचार के अंतिम दिन जनसम्पर्क रैली के द्वारा घर घर पहुंचकर जनता से उनके पक्ष मे वोट करने अपील किया है और घोषणा पत्र के जरिये मतदाताओं के हित मे विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने संकल्प लिया है
हलांकि संतोषी शिव यादव किसी राजनीतिक दल की प्रत्याशी नहीं है जिनके लिए प्रदेश के दिग्गज नेताओं द्वारा प्रचार नहीं किया गया है 2019 नगर निगम चुनाव हारने के बाद भी बीते पांच सालों मे जनता के लिए समर्पित रहे है और जनकल्याण मे बढ़ चढ़ कर कार्य किया है जो जनता से छुपा नहीं है ऐसे मे ये देखना बाकी रह गया है कि वार्ड कि जनता इस बार संतोषी शिव यादव को पार्षद पद मे स्वीकार करती है या नहीं।