
बिलासपुर। सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट पर बिल्हा ब्लॉक के जनपद पंचायत बिल्हा में कार्यरत तकनीकी सहायक पहुंचा है। अपना घर बनाने के सपने को पूरा करने मंगलवार की रात नौ बजे हाट सीट पर मेजबान अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे।
बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में अनुराग चौरसिया तकनीकी सहायक के रुप में दक्षिण बिल्हा में कार्यरत हैं।
साभार सोनी टीवी
दस, पचास, दो सौ और दो हजार के नोट को उनके रंगों के हिसाब से क्रम में सबसे कम समय में बताकर अनुराग ने कौन बनेगा करोड़पति के इस शेषन में हाट सीट हासिल कर अमिताभ बच्चन के सवालों से मुखातिब हुए। उनका पहला एपिसोड दो दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ। शेष एपिसोड का प्रसारण मंगलवार की रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।