क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

ड्रग पेडलर गिन्नी जांगड़े पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 35 लाख रूपये की संपत्ति जप्त

बिलासपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवम् मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा नशीली प्रदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के आह्वान के अनुपालन में, एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION किया जा रहा हैं।

21.10.2024 को रात्रि 8 बजे करीब मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपिया सृष्टि कुर्रे मिनी बस्ती जरहाभाठा को नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के साथ पकडा गया जिसे 150 नग नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया। तत्पश्चात जांच में पाया गया आरोपियां सृष्टि कुर्रे, गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी जिसे उक्त प्रकरण में संलिप्ता पाये जाने से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION हेतु पुलिस अधीक्षकरजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

END-TO-END INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

प्रकरण की विवेचना में आरोपियां कल्पना कुर्रे एवं सृष्टि कुर्रे से पूछताछ के दौरान नशीली दवाई गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से खरीदना बताया गया। तत्पश्चात गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान नशीली दवाई रायपुर छत्तीसगढ़ के राजधानी मेडिकल एवं रवि इंटरप्राईसेज से खरीदना बताया गया। विवेचना में रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया हैं। अपराध में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमनवय स्थापित कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।

FINANCIAL INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

उक्त प्रकरण के वित्तीय जांच में आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी नशे के व्यवसाय से कमाई गई रकम की जांच कि गई, जिसके एकाउन्ट की जानकारी बैंक से लेकर अकाउंट की सूक्षमता से जांच करने पर पाया गया की आरोपियां के बैंक अकाउन्ट पर पिछले 1 वर्षों में करोडो का लेनदेन किया गया हैं। जिसका वैध आय का स्त्रोत या अन्य कोई व्यवसाय नही होना पाया गया हैं जिसकी पुष्टि आयकर विभाग से भी की गई। आरोपियां गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में जमीन मकान खरीदने की जानकारी मिलने पर प्रापटी की जानकारी राजस्व विभाग व रजिस्ट्री कार्यालय से लेने पर पाया गया की जून 2023 में अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख का श्यामा रेसीडेन्सी में फ्लेट नंबर 307 को खरीदा गया इसी प्रकार दिनांक 01.03.2024 को सकरी हाफा रोड में 1785 वर्गफुट की भूमि 20 लाख में खरीदा गया। इसी प्रकार आरोपिया गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से बीमा पॉलिसी लेने की जानकारी मिलने पर आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से जानकारी इकत्र की गई जो दिनांक 10.05.2023 से लेकर 09.08.2023 के बीच करीब 2 लाख की पॉलिसी खरीदी गई। उक्त संपत्तियों के विषय में जांच करने पर पाया गया की आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी ने उक्त संपत्ति अवैध मादक पदार्थ की बिकी से अर्जित राशि से खरीदना पाया गया एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में निहित शक्तीयों का प्रयोग करते हुए उक्त संपत्ति को जप्त कर सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक SAFEMA COURT MUMBAI को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जायेगा। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अन्य सभी एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में FINANCIAL INVESTIGATION करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

Show More

Nyazul Haque

सीजी न्यूज़ हलचल एक हिंदी समाचार वेबसाइट है जो की हिंदी साइटों में सबसे अधिक लोकप्रिय सबसे विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार अपने पाठकों को तक पहुचातें है। हमारी बड़ी खबरो की घटना को तत्काल पाठकों तक पहली प्राथमिकता होती है । अपने आसपास की छोटी बड़ी खबर प्रकाशन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। Mo.8269077840

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING
छत्तीसगढ़: अब बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा कोई भी व्यापार; ठेले, गुमटी और वाहनों से व्यापार के लिए... बिलासपुर: SECR से चलने वाली चार ट्रेनें कैंसिल, 13-23 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों पर नहीं चलेंगी गाड़ि... छत्तीसगढ़: ‘शराब बिक्री बंद करो, हाफ बिजली बिल शुरु करो; राज्योत्सव पर पुलिस पंडाल के बोर्ड पर लिखे ... बिलासपुर: फिर एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी हो गईं दो मालगाड़ियां; कोरब... छत्तीसगढ़: पत्रकार हत्याकांड मामले में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा बिलासपुर: रेल हादसे का असर, स्टेशन पर रुकी ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप और आक्रोश छत्तीसगढ़: प्रदेश में आज से वोटर लिस्ट का सत्यापन, 27 हजार BLO करेंगे घर-घर सर्वे छत्तीसगढ़: महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी के बाद अग्रवाल समाज ने किया थाने का घेराव; अमित बघेल क... छत्तीसगढ़: 12 कारोबारियों के घर ACB-EOW की छापेमारी, 10 गाड़ियों में पहुंची टीम; DMF घोटाले में कार्... बिलासपुर: कांग्रेस नेता के कार्यालय में चली गोली, 2 घायल; बाइक सवार नकाबपोशों ने की फायरिंग