बिलासपुर

बिलासपुर: हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदी कोरबा की मूक-बधिर छात्रा, हुई मौत; छत पर वीडियो कॉल पर कर थी बात

बिलासपुर। एक दिव्यांग छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केयर टेकर छत पर ही मौजूद थी। उस वक्त छात्रा VIDEO कॉल पर बात करते-करते कूद गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कोरबा जिले की रहने वाली थी। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला (हॉस्टल) में 2 महीने पहले ही दाखिला लिया था, वह कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। मौत को लेकर छात्रा की बहन ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और गुमराह करने का आरोप लगा

मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सभी चाय-नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पल्लवी मोबाइल पर बात करते हुए छत की तरफ गई। केयर टेकर अलका कोरी ने छत पर उसे जाते देखा। उसके साथ एक अन्य छात्रा ने भी उसे छत पर देखा। इस दौरान पल्लवी छत के किनारे गई और छलांग लगा दी।

इस दौरान उसे कूदते देखकर केयर टेकर और एक अन्य छात्रा दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो वह जमीन पर गिरी पड़ी थी। सभी आवाज सुनकर नीचे पहुंचे। छात्रा ​सिर के बल पड़ी थी। सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह गया, जिससे उसकी जान चली गई।

पल्लवी की बहन प्रिया राज ने बताया कि हॉस्टल से उसे जानकारी मिली कि पल्लवी सुबह छत पर बैठकर धूप ताप रही थी। इसी दौरान वो छत से गिर गई, जिससे वह नीचे लहूलुहान हालत में मिली। छात्रावास के कर्मचारी उसे सिम्स में भर्ती कराए हैं, उसे मामूली चोटें आई है।

प्रिया राज ने बताया कि प्रबंधन ने बार-बार गुमराह किया। पहले सीढ़ी से गिरने से चोट लगने की बात कही, फिर छज्जे से गिरने का बताया गया। जब वह अस्पताल पहुंची, तब सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था। अस्पताल में उसे अपनी बहन की मौत की खबर मिली।

आश्रयदत्त कर्मशाला की अधीक्षिका बीना दीक्षित ने बताया कि सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही मैंने सिम्स पहुंचकर पर्ची कटाई। कर्मचारी बच्ची को बस से लेकर पहुंचे। तत्काल उसे भर्ती कराया गया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है।

मामले में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह का कहना है कि पुलिस जानकारी जुटा रही है। छात्रा के मोबाइल की जांच की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्रा किससे मोबाइल पर बात कर रही थी। मोबाइल की जांच और साथ में रहने वालों से पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Show More

Nyazul Haque

सीजी न्यूज़ हलचल एक हिंदी समाचार वेबसाइट है जो की हिंदी साइटों में सबसे अधिक लोकप्रिय सबसे विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार अपने पाठकों को तक पहुचातें है। हमारी बड़ी खबरो की घटना को तत्काल पाठकों तक पहली प्राथमिकता होती है । अपने आसपास की छोटी बड़ी खबर प्रकाशन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। Mo.8269077840

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING
छत्तीसगढ़: अब बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा कोई भी व्यापार; ठेले, गुमटी और वाहनों से व्यापार के लिए... बिलासपुर: SECR से चलने वाली चार ट्रेनें कैंसिल, 13-23 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों पर नहीं चलेंगी गाड़ि... छत्तीसगढ़: ‘शराब बिक्री बंद करो, हाफ बिजली बिल शुरु करो; राज्योत्सव पर पुलिस पंडाल के बोर्ड पर लिखे ... बिलासपुर: फिर एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी हो गईं दो मालगाड़ियां; कोरब... छत्तीसगढ़: पत्रकार हत्याकांड मामले में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा बिलासपुर: रेल हादसे का असर, स्टेशन पर रुकी ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप और आक्रोश छत्तीसगढ़: प्रदेश में आज से वोटर लिस्ट का सत्यापन, 27 हजार BLO करेंगे घर-घर सर्वे छत्तीसगढ़: महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी के बाद अग्रवाल समाज ने किया थाने का घेराव; अमित बघेल क... छत्तीसगढ़: 12 कारोबारियों के घर ACB-EOW की छापेमारी, 10 गाड़ियों में पहुंची टीम; DMF घोटाले में कार्... बिलासपुर: कांग्रेस नेता के कार्यालय में चली गोली, 2 घायल; बाइक सवार नकाबपोशों ने की फायरिंग