
बिलासपुर। तीज पर्व पर मना करने के बाद भी पति ने शराब का सेवन कर लिया। इस बात से नाराज नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पाेस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपा। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में नितिका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
सरगांव क्षेत्र निवासी शिखा ठाकुर, पिता देवकुमार ठाकुर (27) की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ तिफरा निवासी सुरेंद्र ठाकुर से हुई थी। दोनों सुरेंद्र के माता-पिता के साथ तिफरा में ही रहने लगे। शादी के बाद सुरेंद्र खूब शराब पीने लगा। पत्नी ने मंगलवार को तीजा के दिन पति को शराब पीने से मना किया था, इसके बाद भी उसने शराब पी ली। इस बात को लेकर मंगलवार रात शिखा और सुरेंद्र के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद शिखा ने खाली कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन कमरे में गए तो शिखा फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजन ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव घर वालों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पत्नी बार-बार शराब पीने से मना करती थी
दोनों एक दूसरे को शादी के पहले से ही पसंद करते थे। परिजन की सहमति के बाद 2021 में परिजन ने उनकी शादी करा दी। दोनों की ढाई साल की एक बच्ची भी है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि नवविवाहिता का पति सुरेंद्र शादी के बाद रोज शराब पीने लगा था। वह उसे रोज शराब पीने से मना करती थी। तीजा के दिन भी उसने शराब पीने से मना किया था, लेकिन इसके बाद भी पति शराब पीकर घर पहुंचा था।




