
बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर (छ.ग.) में विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्रकटोत्सव का पर्व बसंत पंचमी हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. चौरे, प्राध्यापकगण, वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर को संपन्न कराने में बीएससी के देवराज व स्टूडेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो गया।




