राष्ट्रीय हिन्दू स्वयंसेवक संघ ने बिलासपुर के युवा आशीष पवार को प्रदेश सचिव किया नियुक्त, प्रदेश भर के युवाओं मे उत्साह।

बिलासपुर – 2 दिसंबर को राष्ट्रीय हिन्दू स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस प्रयागराज मे बड़े धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर देशभर के स्वयंसेवक संघ के सदस्य और पदाधिकारी हजारों की संख्या मे मौजूद रहे। कार्यक्रम की पहल न्यायमूर्ति शेखर द्वारा ध्वजापूजन के साथ शुरू हुई इसके बाद धर्म ध्वजायात्रा निकली गयी, यात्रा मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालु और स्वयंसेवक शामिल हुए, मंचीय कार्यक्रम मे लोकप्रिय हिंदुत्व उद्धाेषक डॉक्टर माहिम तिवारी भी मौजूद रहे।
इस खास अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू स्वयंसेवक संघ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश से एक महत्वपूर्ण घोषणा की, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सनातनी आशीष पवार को छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव के रूप मे नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति से प्रदेश भर के युवाओं मे उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है।
डॉ. ज्योतिरादित्य द्विवेदी संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी है, उन्होंने नियुक्ति को लेकर सामाजिक कल्याणकारी कार्यों मे गति देने महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आशीष पवार कि नियुक्ति से प्रदेश मे संघ के सामाजिक कार्यों को और बल मिलेगा जो समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।डॉ ज्योरादित्य का मानना है कि आशीष पवार का नेतृत्व छत्तीसगढ़ मे संघ के लक्ष्यों और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएगा जिससे न केवल सामाजिक बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्रों मे भी बदलाव आएंगे।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए एक नये नेतृत्व के रूप मे श्री पवार कि नियुक्ति ने इसे और भी खास बना दिया है।




