अचानक मार्ग जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे 1 नवम्बर से, नये सुविधाओं के साथ होगा प्रारंभ

बिलासपुर – प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) अरण्य भवन नवा रायपुर छ.ग. द्वारा राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दिनाॅक 01 नवम्बर 2024 से अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू करने की अनुमति दी गई है। जंगल सफारी शुरू करने के पूर्व अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा वर्षा की समाप्ति पश्चात् पर्यटक मार्ग मरम्मत, सभी पर्यटक वाहनों में मरम्मत कार्य एवं बैगा रिसार्ट शिवतराई की सौंदर्यीकरण हेतु स्थानीय कलाकारों से गोड़ चित्रकला के माध्यम से तैयारिया किए जा रहे हैं। वर्तमान में अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी हेतु 7 जिप्सी वाहन (6सीटर) 2 योद्धा वाहन (नौ सीटर) एवं 1 मिनी बस (22 सीटर) उपलब्ध है। जंगल सफारी एवं शिवतराई रिसार्ट स्थित बैंगा रिसार्ट की कमरों की आँनर्लाइन बुकिंग कार्य को सरल बनाने हेतु अचानकमार टाईगर रिजर्व के प्रबंधन द्वारा आधिकारिक वेबसाइट का नया निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। जंगल सफारी और बैगा रिसार्ट की बुकिंग पूरी तरह से नया विकसित वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी। साथ ही एक नये पहचान और ईको पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं। नये सोच और विचार से बना अचानकमार टाईगर रिजर्व का नया लोगो इसका एक खास उदाहरण हैं। छत्तीसगढ़ के हरियाली और अचानकमार टाईगर रिजर्व के नैसर्गिक साल पेंच स्वाभिमान से विचरण कर रहा बाघ कि शान को नये लोगो में दर्शाया गया हैं। इस नया लोगो का विमोचन वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री केदार कश्यप जी द्वारा किया गया है। नवरात्रि पर्व के दौरान प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक श्री अरूण साव जी को भी उक्त लोगो सप्रेम सादर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त EDC को सशक्त बनाने हेतु कान्हा नेशनल पार्क का प्रवास एवं पर्यटक गाईड और पर्यटक ड्राइवर का प्रशिक्षण कार्यक्रम, नये साईन बोर्ड्स का निर्माण आदि का भी योजना बनाया जा रहा हैं। यह जन सहयोग एवं सहअस्तित्व के माध्यम से वन्यप्राणी संरक्षण का अचानकमार टाईगर रिजर्व का लक्ष्य को और मजबूत करेगें।
इस वर्ष अचानकमार टाईगर रिजर्व में किये गये फेस-IV माॅनिटरिंग के अनुसार 10 बाघो को होने की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ मेलानिस्टिक तेन्दुआ का साधारण तेदुआ के साथ एक अनोखी फोटो भी अचानकमार टाईगर रिजर्व से उपलब्ध हुआ हैं साथ ही साथ अचानकमार टाईगर रिजर्व के बफर से जुड़े गाॅव शिवतराई की पुत्री कुमारी रागिनी ध्रुर्वे को राष्ट्रीय स्तर भारत सरकार द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं तथा अचानकमार टाईगर रिजर्व के फारेस्ट गार्ड श्री मनमोहन सिंह राज एवं पैदल गार्ड श्री दिलीप सिंह कंवर को वन्यप्राणी सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया जो छत्तीसगढ़ एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व के लिए हर्ष का विषय हैं।




