क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: दिवाली मनाने पैसे नहीं थे, तो महिला को मारकर कान की बाली निकाली; हत्या के बाद मोबाइल पर भजन सुनते रहे आरोपी

बालोद। जिले में दीपावली त्योहार के खर्चों के लिए चोरी करने पहुंचे दो ग्रेजुएट युवकों ने गांव की एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। दोनों आरोपी देर रात महिला के घर चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन महिला के जाग जाने पर उन्होंने गला दबाकर मार डाला।

हत्या के बाद वारदात को सामान्य मौत दिखाने के लिए आरोपियों ने शव को बिस्तर पर सुला दिया और चारों ओर मच्छरदानी लगा दी। इसके बाद वे महिला के गले से चांदी की चैन और बाजारू टॉप्स लेकर फरार हो गए। मामला रनचिरई थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के पास दिवाली मनाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने एक रात पहले ही चोरी की प्लानिंग की थी। महिला के शोर करने पर उसे मारा। आरोपियों में एक युवक व्यापमं की तैयारी कर रहा था। दूसरा अपना काम देख रहा था। मर्डर के बाद दोनों डर गए थे। घटना वाली रात दोनों ने मोबाइल पर भजन भी सुना।

टॉप्स खींचकर निकाला, कान की खरोंच से उठा सवाल

ग्राम पाउवारा की रहने वाली पुनवंतीन देशलहरे (70 साल) अपने पुराने मकान में अकेली रहती थीं। उनका परिवार नए घर में शिफ्ट हो चुका था। हमेशा की तरह 7 अक्टूबर की सुबह जब बेटा ओमप्रकाश देशलहरे अपनी मां से मिलने पुराने घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है।

दीवार फांदकर जब अंदर पहुंचा तो मां का शव बिस्तर पर पड़ा था। पहले तो परिवार ने इसे सामान्य मौत समझा, तभी किसी की नजर बुजुर्ग महिला के कान पर गई। कान पर खरोंच के निशान थे और टॉप्स गायब थे।

संदेह गहराने पर ओमप्रकाश ने तुरंत रनचिरई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि एक कान में खरोंच से खून निकला हुआ है और गले से चांदी की चैन भी गायब है। घर की तलाशी में पीछे की ओर मिट्टी की दीवार का एक हिस्सा गिरा हुआ मिला, जिससे अंदेशा हुआ कि आरोपी वहीं से अंदर घुसे होंगे।

जांच के बाद पकड़ाए आरोपी

मामले की जांच में पुलिस ने जब लोकेशन, CDR और सेल लॉग खंगाले तो पता चला कि रातभर पूरे गांव में सिर्फ दो युवकों के मोबाइल एक्टिव थे। इसी आधार पर पुलिस ने पड़ोसी भूपेश चंदेल उर्फ लल्ला (28 साल) और विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों से पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद चोरी की गई चांदी की चैन और टॉप्स बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पुनवंतीन देशलहरे की गला दबाकर हत्या की गई थी।

ये दोनों गिरफ्तार

भूपेश चंदेल उर्फ लल्ला (28 साल) (हरा रंग टी शर्ट)

विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी (32 साल) ( लाल रंग के कपड़े में)

दीपावली मनाने नहीं थे पैसे, चोरी की रची थी साजिश

गिरफ्तार आरोपी भूपेश चंदेल और विनोद कुमार दिवाकर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि दीपावली का त्योहार नजदीक था, लेकिन दोनों के पास पैसों की भारी कमी थी। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई।

6 अक्टूबर की रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर पड़ोस में रहने वाली पुनवंतीन देशलहरे के घर चोरी करने की प्लानिंग तैयार की। देर रात लगभग 12.30 बजे दोनों घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। अंदर घुसने की आवाज से पुनवंतीन जाग गईं और शोर मचाने लगीं।

पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर उनका गला दबा दिया। जब महिला की मौत हो गई तो दोनों ने गले की चांदी की चैन और कान के बाजारू टॉप्स को सोने का समझकर निकाल लिया।

वारदात को सामान्य मौत दिखाने के लिए दोनों आरोपियों ने शव को बिस्तर पर सुला दिया और चारों ओर मच्छरदानी लगा दी, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद वे वहां से भाग निकले।

व्यापमं की तैयारियों की वजह से जाग रहा था आरोपी

वारदात के बाद बालोद पुलिस ने डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल और साइबर जांच टीम को मौके पर बुलाया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बुजुर्ग महिला की लूट के दौरान हत्या की गई है।

साइबर टीम ने जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मोबाइल लोकेशन और सेल लॉग की जांच की, तो सामने आया कि घटना की रात गांव के दो युवकों का मोबाइल लगातार एक्टिव रहा। दोनों के बीच पूरी रात कई बार बातचीत भी हुई। इससे पुलिस का शक गहराता गया।

ग्रेजुएट आरोपी निकले चालाक, बदलते रहे बयान

दोनों आरोपी शिक्षित हैं। भूपेश चंदेल ने बीए किया है और टाइल्स के काम से जुड़ा था। जबकि विनोद कुमार दिवाकर ने बीएससी और बीएड की पढ़ाई की है तथा घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। विनोद ने बताया कि वह व्यापम की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, इसलिए देर रात तक मोबाइल चला रहा था।

लेकिन जब साइबर जांच में मोबाइल डेटा खंगाला गया तो पाया गया कि दोनों आरोपी पूरी रात यूट्यूब पर वीडियो और भजन सुनते बताया। बीच-बीच में एक-दूसरे से फोन कर बातचीत करते रहे।

हत्या और लूट का प्रकरण दर्ज – एएसपी

एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि इस मामले में बीएनएस की धारा 331(8), 311 और 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपियों को दीपावली मनाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी, जिसके चलते उन्होंने बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों के घर से लूटी गई चांदी की चेन और बाजारू टॉप्स बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब दो हजार 200 रुपए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Show More

Nyazul Haque

सीजी न्यूज़ हलचल एक हिंदी समाचार वेबसाइट है जो की हिंदी साइटों में सबसे अधिक लोकप्रिय सबसे विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार अपने पाठकों को तक पहुचातें है। हमारी बड़ी खबरो की घटना को तत्काल पाठकों तक पहली प्राथमिकता होती है । अपने आसपास की छोटी बड़ी खबर प्रकाशन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। Mo.8269077840

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING
छत्तीसगढ़: अब बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा कोई भी व्यापार; ठेले, गुमटी और वाहनों से व्यापार के लिए... बिलासपुर: SECR से चलने वाली चार ट्रेनें कैंसिल, 13-23 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों पर नहीं चलेंगी गाड़ि... छत्तीसगढ़: ‘शराब बिक्री बंद करो, हाफ बिजली बिल शुरु करो; राज्योत्सव पर पुलिस पंडाल के बोर्ड पर लिखे ... बिलासपुर: फिर एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी हो गईं दो मालगाड़ियां; कोरब... छत्तीसगढ़: पत्रकार हत्याकांड मामले में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा बिलासपुर: रेल हादसे का असर, स्टेशन पर रुकी ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप और आक्रोश छत्तीसगढ़: प्रदेश में आज से वोटर लिस्ट का सत्यापन, 27 हजार BLO करेंगे घर-घर सर्वे छत्तीसगढ़: महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी के बाद अग्रवाल समाज ने किया थाने का घेराव; अमित बघेल क... छत्तीसगढ़: 12 कारोबारियों के घर ACB-EOW की छापेमारी, 10 गाड़ियों में पहुंची टीम; DMF घोटाले में कार्... बिलासपुर: कांग्रेस नेता के कार्यालय में चली गोली, 2 घायल; बाइक सवार नकाबपोशों ने की फायरिंग