नदी से मिला शव…अंतिम संस्कार के समय घर पहुंचा जिंदा बेटा तो लोग भूत भूत कहकर भागे…
शव की पहचान टैटू से हुई, परिवार मे मातम छाया हुआ था …और अचानक दरवाजे पर लौट आया हरिओम

कोरबा/कुसमुंडा।जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में रविवार को ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर ग्रामीण ही नहीं पुलिस भी दंग रह गई। नदी से बरामद एक शव को परिवार ने अपने बेटे का समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। घर में मातम पसरा हुआ था, रिश्तेदार बुला लिए गए थे और रोना-धोना मचा हुआ था। लेकिन इसी बीच घर का दरवाजा खोलकर वही बेटा, हरिओम वैष्णव (27 वर्ष), अचानक जिंदा लौट आया। बेटे को सामने देख परिवारजन हक्के-बक्के रह गए, कुछ तो डर के मारे ‘भूत-भूत’ चिल्लाते हुए भाग खड़े हुए।
टैटू बना पहचान का आधार
बांकीमोगरा पुलिस ने नदी से अज्ञात शव निकाला। पानी में लंबे समय तक डूबे रहने से शव पहचान योग्य नहीं रहा। सिर्फ मृतक के हाथ पर बना “आर” अक्षर का टैटू ही सुराग बना। इसी के आधार पर विश्रामपुर निवासी हरिओम वैष्णव के परिजनों को बुलाया गया।
परिवार ने टैटू देखकर शव को हरिओम का ही मान लिया और पुलिस से अपने कब्जे में लेकर घर ले आए। माहौल मातम में बदल गया।
नाटकीय मोड़ – लौट आया बेटा
अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक हरिओम पैदल घर लौट आया। उसे देखते ही परिजन और ग्रामीण सन्न रह गए। किसी ने डरकर कहा, “अरे! ये तो अभी-अभी मरा था…भूत है भूत!” और चीखते-भागते नजर आए। बाद में जब हरिओम ने खुद सबको बताया कि वह सुरक्षित है, तभी जाकर अफरा-तफरी थमी।
परिजनों की प्रतिक्रिया
मां की आँखों से आंसू छलकते हुए –
“हमने तो मान लिया था कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन भगवान की कृपा देखो, वह हमारे सामने जिंदा लौट आया।”
गांव के बुजुर्ग –
“हमारी आँखों के सामने मातम का घर खुशियों में बदल गया। लेकिन यह रहस्य बना हुआ है कि नदी में मिला शव आखिर किसका है।”
पुलिस की जांच
कुसमुंडा पुलिस ने शव को वापस बांकीमोगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। शव फिलहाल मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।
‘भूत बनकर लौटा बेटा’
स्थान : कुसमुंडा थाना क्षेत्र
मृतक की पहचान : नहीं हो सकी
टैटू से हुई गलत पहचान
परिवार ने शव को बेटा मान लिया
अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच लौटा असली हरिओम
शव फिलहाल मर्चुरी में, जांच जारी




