रायगढ़ : 4-5 दिनों से उदास थी इंजीनियर युवती, लगाई फांसी; जिंदल गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में मिला सुसाइड नोट, लिखा-‘कंपनी से मिलने वाला पैसा पिता को दे देना’

रायगढ़। जिले के जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें युवती ने लिखा है कि उसे कंपनी से मिलने वाली राशि उसके पिता को दे दी जाए। हालांकि उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
मृतिका की पहचान मोनालिसा नायक (30) निवासी कउंझर, ओडिशा के रूप में हुई है। वह 2022-23 से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी। सोमवार को मोनालिसा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा ली।
⚫कमरे में मिली डायरी⚫
सूचना मिलने पर शाम करीब 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कमरे से मिली डायरी में पैसों को पिता को देने की बात लिखी हुई है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि यह सुसाइड नोट नहीं है, केवल एक डायरी एंट्री है।
⚫पिछले 4-5 दिनों से उदास थी⚫
हॉस्टल में रहने वाली सहेलियों से पूछताछ में पता चला कि मोनालिसा पिछले 4-5 दिनों से उदास थी। उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। उसने ब्लड टेस्ट भी कराया था। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस मामले में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।




