छत्तीसगढ़: कपल ने रील बनाई फिर पेड़ से लटककर दे दी जान, गर्लफ्रेंड नाबालिग; 15 अगस्त से थे दोनों लापता

बीजापुर। जिले में एक कपल ने आत्महत्या करने से पहले रील बनाई और फिर पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। गर्लफ्रेंड नाबालिग थी । मंगलवार को दोनों के शव जंगल में मिले हैं। जो कि पूरी तरह सड़ चुके थे। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों 15 अगस्त से लापता थे। मंगलवार को जब ग्रामीण तुरनार के जंगल में गए थे, तो बदबू आई और वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
युवती का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि युवक का शव पेड़ की टहनी टूटने से नीचे गिर गया था। पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं, जिनमें एक मोबाइल फोन भी शामिल है। इस फोन में रिकॉर्ड की गई रील्स मिली हैं, जो आत्महत्या से पहले बनाई गई थीं।
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शवों की शिनाख्त करवाई। युवक की पहचान जगदलपुर जिले के तुरंगूर निवासी शंकर मड़वी के रूप में हुई है, जबकि युवती बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक की रहने वाली नाबालिग है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराकर शवों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




