बिलासपुर नगर निगम चुनाव : वार्ड क्रमांक 6 यदुनंदन नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल ठाकुर का संकल्प पत्र जनता के समक्ष.. वादा किया है तो निभाएंगे…

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है प्रत्याशी मतदाताओं को संकल्प पत्र, घोषणा पत्र के जरिये पक्ष मे वोट करने अपील कर रहे है इसी कड़ी मे आज वार्ड क्रमांक 06 यदुनन्दन नगर से कांग्रेस की प्रत्याशी सुधा गोपाल ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी किया है जनता को संकल्प पत्र मे किये गए निर्माण कार्यों और भविष्य मे किये जाने वाले कार्यों के जरिये वोट करने अपील किया है और संकल्प पत्र मे वादों को निभाने के लिए दृढ़ निश्चय किया है।

वार्ड क्रमांक 06 यदुनन्दन नगर मे विकास को प्राथमिकता मे देते हुए संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच है और जनता का भी उनको पूरा समर्थन मिल रहा है नगर निगम एल्डरमैन रहते हुए वार्ड मे अनेको कार्यों को पूरा किया है और जनता को भी इसका लाभ मिला है जिससे मतदाताओं मे भी सुधा गोपाल ठाकुर के पक्ष मे लहर है


अलबत्ता वार्ड क्रमांक 06 यदुनन्दन नगर मे विकास के साथ साथ जनकल्याण को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशी को जनता पार्षद के रूप मे चुनेगी। वहीं कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सुधा गोपाल ठाकुर के संकल्प पत्र मे वो सब वादे है जो जनकल्याण मे सहायक है जिससे जनता का भरोसा सुधा गोपाल ठाकुर पर बना हुआ है।





