


बिलासपुर : वार्ड क्रमांक 42 में आज़ाद युवा संगठन का नशा मुक्ति अभियान :- मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द में विगत कुछ दिनों से लगातार बहारी एवं वार्ड क्रमांक 42 के असमाजिक तत्वों के द्वरा पूरे वार्ड में घूम घूम कर चौक चौराहो मे बैठ कर नशाखोरी करते हुए महिलाओ एवं लड़ियों के साथ छेद छाड़ एवं गाली गलौच करना आम सी बात हो चली है। इसके अलावा बाहर से आ रहे असमाजिक तत्वों के कारण लगातार वार्ड एवं महौले में लडाई झगडा एवं मारपीट करते हुए पुरे वार्ड मे आतंक फैलाने का कार्य किया जा रहा है जैसे विगत दस दिवस पूर्व बाहर से आये लगभग 15-20 लड़को द्वरा एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडे से मार पीट की गई उक्त व्यक्ति को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा, नहर किनारे दो दिन पूर्व चाकू बाजी होने के कारण एक व्यक्ति जख्मी हो गया, चार दिन पूर्व तालाब महोल्ला मे रात्रि लगभग डेढ़ बजे एक व्यक्ति द्वरा लहू लुहान हालत में बचाव बचाव की गुहार लगाते हुए आवाज़ लगाना, नायक महोल्ला के पास रात्रि लगभग एक बजे एक व्यक्ति के घर पर 10-15 लड़को द्वरा कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश् से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करना, चौक चौराहों मे बैठ कर शराबा का सेवन करना आदि घृणित कार्य करते हुए प्रति दिन वार्ड वासियों को डर का जीवन जीने को बाध्य करने की कोशिश की जा रही हैं। उक्त आतंक एवं लगातार हो रही अपराधीक घटना को देखते हुए आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वरा वार्ड में बैठक कर असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने एवं नशाबंदी अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए प्रति दिन रात्रि 8 बजे से 11 -12 बजे तक वार्ड में घूम घूम कर पूरे वार्ड एवं महोल्ला में शांति बनाने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया जिसमे सभी माहौले वासियों का समर्थन प्राप्त हुआ।




