
बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे “ऑपरेशन प्रहार ” अभियान के तहत शहर मे अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगातार निर्देश दिया गया है परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन ) निमितेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा सिरगिट्टी पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे सघन चेकिंग कर रात्रि मे घूम रहे लड़को को रोक कर चेक किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान आरोपी अरबाज खान पिता सादिक खान उम्र 22 साल निवासी यदुनन्दन नगर तिफरा दूसरा पानी टंकी के पास से बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया और चेकिंग के दौरान क़ासिम खान पिता मो. रईस खान उम्र 19 साल निवासी कमल नगर तिफरा के कब्जे से धारदार चापड़ मिलने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।




